Thursday, 26 May 2016

हमने बैंकों को रिकवरी की ताकत दी है, बैंक माल्या की संपत्ति जब्त करेंगे : NDTV से अरुण जेटली

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी सरकार के दो साल पूरा होने के मौके पर वित्तमंत्री अरुण जेटली ने एनडीटीवी इंडिया से खास बातचीत में कहा कि दुनिया में मंदी का दौर है और भारत भी इससे अछूता नहीं है। भारत की 7.5 प्रतिशत विकास दर मंदी के दौर में अच्छी है। भारत की विकासदर की दुनियाभर में तारीफ हो रही है। यही नहीं 7.5 प्रतिशत की इस विकास दर को और बढ़ाना मुमकिन है। महंगाई के सवाल पर वह बोले कि हमने महंगाई दर को काबू में रखा है। आज महंगाई दर 5 प्रतिशत के आसपास है।

बैंक रिकवरी के लिए माल्या की संपत्ति जब्त कर सकते हैं
विजय माल्या के मामले पर जेटली ने कहा कि हमने बैंकों को रिकवरी की ताकत दी है। बैंक माल्या की संपत्ति जब्त करेंगे।

काले धन पर ईमानदारी से कोशिश
काले धन को वापस लाने के सवाल पर अरुण जेटली ने कहा कि हमारी सरकार ने काले धन पर सबसे ज्यादा कदम उठाए हैं। काले धन के खिलाफ कड़ा कानून लाए। पैन कार्ड जैसे सारे कदम काले धन के खिलाफ हैं। हमारी सरकार इस मुद्दे पर ईमानदारी से काम कर रही है।

रघुराम राजन पर सार्वजनिक चर्चा पर नियंत्रण नहीं
आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन से जुड़े सवाल पर अरुण जेटली ने कहा कि मैं सार्वजनिक चर्चा पर नियंत्रण नहीं कर सकता, लेकिन मेरा मानना है कि व्यक्ति पर नहीं बल्कि विषय पर चर्चा होनी चाहिए।

NDTV से की बातचीत के मुख्य अंश
  • पूरे विश्व में मंदी का दौर
  • भारत की 7.5 प्रतिशत विकास दर मंदी के दौर में अच्छी
  • 7.5 प्रतिशत विकास दर का और बढ़ना मुमकिन
  • रोजगार अर्थव्यवस्था के चलते पैदा होते हैं
  • इन पांच सालों में लोगों को सामाजिक सुरक्षा का रूप देंगे
  • निजी क्षेत्र के लोगों को सुरक्षा के लिए PF में बदलाव
  • बिना पेंशन वाले समाज को सुरक्षित करना मकसद
  • सातवें वेतन की आयोग की रिपोर्ट आ चुकी है
  • वेतन आयोग की सिफारिशों का अध्य़यन होगा
  • वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू किया जाएगा
  • वेतन आयोग लागू होने से डिमांड बढ़ेगी
  • काले धन पर अंकुश के लिए कड़ा कानून लाए
  • काले धन के खिलाफ ईमानदार कोशिश कर रहे हैं
  • पैन कार्ड जैसे सारे कदम काले धन के खिलाफ
  • बैंक रिकवरी के लिए विजय माल्या की संपत्ति जब्त कर सकते हैं
  • बैकों को रिकवरी की ताकत दी है
  • राजन को लेकर सार्वजनिक चर्चा पर नियंत्रण नहीं
  • व्यक्ति नहीं बल्कि मुद्दों पर चर्चा से देश को फायदा
  • मॉनसून सत्र में GST पास करने का लक्ष्य
  • मुद्रा योजना और जनधन से लोगों को फायदा
  • नए मंत्रियों ने सरकार में जोश भरा
  • यूपी में किसी बड़े गठबंधन की संभावना नहीं
  • यूपी में चुनाव के समय माहौल के हिसाब से मुद्दे होंगे
  • ...........news taken from ndtv india......

No comments:

Post a Comment